दूरियों से सुलगती है
याद तेरी धुआ धुआ
एक तो ये मदहोशी बेपन्हा
उसपे ये बेचैनी खामखा
उसपे इतना सताती है
याद तेरी धुआ धुआ
रोके से नहीं रुके ये तूफा
हर तरफ है फैला तस्वीरो का आसमा
बेवक्त ही आ जाती है
याद तेरी धुआ धुआ
कैसे इसको समझाए ये मजबूरी
ख्वाइशो के साथ सब्र भी है जरूरी
एक झलक तो तरसती है
याद तेरी धुआ धुआ
पर अकेलेपन में तन्हाई में
मायूसी की गहराई में
दिल को बेहेलाती है , समझती है
प्यार से सेहेलाती है
याद तेरी धुआ धुआ
याद तेरी धुआ धुआ
एक तो ये मदहोशी बेपन्हा
उसपे ये बेचैनी खामखा
उसपे इतना सताती है
याद तेरी धुआ धुआ
रोके से नहीं रुके ये तूफा
हर तरफ है फैला तस्वीरो का आसमा
बेवक्त ही आ जाती है
याद तेरी धुआ धुआ
कैसे इसको समझाए ये मजबूरी
ख्वाइशो के साथ सब्र भी है जरूरी
एक झलक तो तरसती है
याद तेरी धुआ धुआ
पर अकेलेपन में तन्हाई में
मायूसी की गहराई में
दिल को बेहेलाती है , समझती है
प्यार से सेहेलाती है
याद तेरी धुआ धुआ
good one!!!!
ReplyDelete